उत्कृष्ट अनुभव,
व्यवहारिक ज्ञान
प्रस्तुतिकरण, बचाव, परामर्श सेवाऐं, रणनीति।
मार्किन मलिनोस्की की कानूनी कार्यप्रणाली
मार्किन मलिनोस्की के कानूनी
दफ़्तर का चुनाव ही क्यों करें?
संवाद,सौदेबाजी मध्यस्थता संबंधी उच्च कुशलता से युक्त है।
वह अंग्रेजी,जर्मन भाषा में निपुण है और चीनी भाषा का ज्ञान भी रखता है।
सन् 2013 से ही निरंतर, वारसा की वकील-परिषद् का कार्यकारी सदस्य है।
ग्राहकों एवं राजकीय प्राधिकरणों,कर एवं राजस्व प्राधिकरणों,सरकारी कार्यालयों एवं चैंबरों के बीच पेशेवर संबंधों को निर्मित करने तथा प्रस्तुतिकरण,सहयोग में अनुभवी।
मुकदमे एवं नियंत्रण से पूर्व के चरणों में विवादों को सुलझाने का अनुभव,जिसमें कार्यवाही एवं ग्राहक के बचाव हेतु एक विस्तृत रणनीति बनाना शामिल है।
चार बड़ी कंपनियों तथा ब्रूसेल की यूरोपियन संसद में अनुभव प्राप्त किया है।
एक अनुभवी एवं मूल्यवान दल तथा मान्यताप्राप्त वकीलों के साथ सहयोग।
मुकदमेबाजी का अनुभव, जिसमें सामान्य न्यायालय,प्रशासनिक न्यायालय तथा राजकीय प्राधिकरण शामिल है,और जिनमें वादी के कार्यालय की ईकाईयाँ,कर कार्यालय,राष्ट्रीय कर प्रशासन, चुंगी कार्यालय, केन्द्रीय पुलिस अन्वेषण ब्यूरो, आंतरिक सुरक्षा एजेंसी, ईयू कार्यक्रम क्रियान्वयन ईकाईयाँ, सीमा सुरक्षा, चुंगी एवं कर सेवा तथा पुलिस शामिल है।
प्रक्रियात्मक कानून में प्रचुर अनुभव एवं जानकारी है, और जिसमें आपराधिक कानून,तथा कर कानून भी शामिल है।
प्राथमिक संपर्क सेवाऐं कानूनी एवं बचाव गोपनीयता के तहत आच्छादित है। पेशेवर गोपनीयता एवं ग्राहकों की विचारशीलता सुनिश्चित की जाती है।
विदेशी एवं स्थानीय ग्राहकों को सेवाऐं प्रदान करना एवं उन पर अपनी पकड़ बनाए रखना।
पुलिस अधिनियम, विदेश व्यापार सेवाऐं जैसे क्षेत्रों के अनुपालन में विदेशी ग्राहकों के लिए कानूनी सेवाऐं,खासतौर पर लेन-देन की सटीकता – निर्यात,आयात,अंतरा-सामुदायिक अधिग्रहण तथा उत्पाद एवं सेवाओं का वितरण, कानूनी सुरक्षा प्रणालियों का क्रियान्वयन,जिसमें कर सुरक्षा शामिल है।
कानूनी क्षेत्र में शैक्षणिक अध्यापक, जिसमें सरकारी विश्वविद्यालयों में प्रक्रियात्मक, आपराधिक एवं दंडात्मक-राजस्व कानून शामिल है।
शैक्षणिक एवं कानूनी एवं वित्तीय पात्रताऐं,जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय,वित्त एवं लेखांकर के क्षेत्र शामिल है।