पेशेवर परामर्श सेवाऐं

कानून,मुकदमेबाजी कानून,कर कानून तथा व्यवसायिक कानून के क्षेत्र में

प्रस्तुतिकरण एवं बचाव

सामान्य न्यायालयों,प्रशासनिक न्यायालयों,राजकीय प्राधिकरणों के समक्ष पेश होने,प्रस्तुतिकरण करने तथा बचाव करने का अनुभव एवं अधिकार,जिसमें राजस्व प्राधिकरण,कर कार्यालय (यूएस),राष्ट्रीय राजस्व प्रशासन (केएएस),कर नियंत्रण कार्यालय (यूकेएस),पुलिस,राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय का केन्द्रीय निरीक्षण ब्यूरो (सीबीएसपी),आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (एबीडब्लू) शामिल है मगर इन तक ही सीमित नही है।

खोजबीन, अभिग्रहण, कारावास, गिरफ़्तारी तथा पूछताछ संबंधी कार्यों में सहयोग

सहयोग, सहायता, प्रस्तुतिकरण,बचाव,मदद

कानूनी अनुपालनता

मान्य कानून के अनुसार परियोजनाओं एवं ग्राहक गतिविधियों की समीक्षा एवं व्यवस्थापन करना; संशोधनों पर नज़र रखना

सुनवाई से पूर्व रणनीतियाँ

मुकदमेबाजी एवं निरीक्षण पूर्व कार्यप्रणालियों को इस प्रकार बनाया गया है ताकि प्राधिकरणों के साथ उचित सहयोग, सौदेबाजी एवं समझौतों के माध्यम से सुनवाई से बचा जा सके या उसके लिए तैयारी की जा सके।

प्रक्रियाऐं एवं कर सुरक्षा

राष्ट्रीय राजस्व एवं चुंगी प्रशासन तथा नियामक निकायों के साथ-साथ प्रशासनिक न्यायालयों तथा सर्वोच्च प्रशासनिक न्यायालय,परामर्शक जैसे कर प्राधिकरणों के साथ मिलकर विस्तृत सहयोग प्रदान करना तथा विवादों का निपटारा करना।

मुकदमों की तैयारी करना

दावों के निपटान हेतु रणनीति बनाना एवं सहयोग प्रदान करना,जिसमें उनका संरक्षण भी शामिल है।

प्रतिरोधक कार्यवाही

ग्राहकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होने पर उनका बचाव एवं प्रस्तुतिकरण करना,प्रक्रियात्मक रणनीतियों को बनाना।

आपराधिक पीड़ितों की सहायता करना

विस्तृत कानूनी परामर्श प्रदान करना।

आपराधिक,कर एवं दीवानी मामलों में

विस्तृत सुनवाई सेवा